RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सूचना सहायक सीधी भर्ती-2023 का विस्तृत विज्ञापन 16 जनवरी 2023 को जारी कर दिया है. आरएसएमएसएसबी की इस भर्ती में कुल 2730 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.
इनमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए 2415 पद और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) क्षेत्र के लिए 315 पद निर्धारित हैं. कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना सहायक 2730 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से 25 फरवरी 2023 तक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर किए जा सकते हैं.
इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 26 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कंप्यूटर साइंस और तकनीकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, आईटी में ग्रेजुएश किया होना जरुरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेजी में प्रति मिनट कम से कम 20 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए. वहीं उन्हें हिंदी की देवनागरी लिपि में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav : अयोध्या में आज से रहेगी प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव की धूम, मनाई जाएगी पहली वर्षगांठ, रामलला का होगा अद्भुत श्रृंगार
- MP Morning News: CM डॉ मोहन यादव बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन, कांग्रेस की मैराथन बैठक का दूसरा दिन
- Bihar News: बक्सर पहुंचे वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव, लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत करेंगे ‘युवा संवाद’
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …