न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लापरवाह अधिकारियों पर कड़ा रुख आख्तियार किया है सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (CM Helpline Portal) की शिकायतों को अटेंड नहीं करने पर 10 एल-1 अधिकारियों को सचेत पत्र जारी किया है। जिसमें वेतन काटने की चेतावनी दी है।

VIDEO: घर के बाहर खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इन अधिकारियों को चेतावनी
ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैतहरी आरके गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी रविशंकर त्रिपाठी, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम रामकिशोर गुप्त, कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान, कनिष्ठ अभियंता कोतमा खीर सागर पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बनगवा (राजनगर) राजेन्द्र कुशवाहा, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे, तहसीलदार कोतमा ईश्वार प्रधान, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा को सचेत पत्र थमाया गया है।

गांव के ‘ठाकुरों’ ने पाल समाज की महिला से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर पति को उतारा मौत के घाट, परिजनों को भी पीटा, 2 गंभीर

आदेश में कहा है कि यदि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल का अवलोकन करने पर यदि प्रकरण नाॅट अटेण्ड पाया गया तो संबंधित एल-1 अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा और राशि जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराई जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

किसानों के लिए अच्छी खबर: चना, सरसों और मसूर खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ी, अब 10 मार्च तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus