शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में जीएनएम के पेपर में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक छात्रा पकड़ाई। छात्रा मास्क लगाकर परीक्षा दे रही थी। जिससे चेकिंग करने वाले को संदेह हुआ। इसके बाद छात्रा का मास्क हटाकर आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में चेहरे का मिलान किया गया तो दोनों फोटो में भिन्नता पाई गई।

लापरवाहों पर कड़ा रुख: CM हेल्पलाइन की शिकायतें अटेंड नहीं करने पर कलेक्टर ने 10 अधिकारियों को थमाया सचेत पत्र, वेतन काटने की दी चेतावनी

दरअसल, कविता कुमारी की जगह पर ज्योति चौरे परीक्षा दे रही थी। किसी को पता ना चले इसलिए पेपर के दौरान वह मास्क लगाई हुई थी। लेकिन उसकी होशियारी नहीं चली। चैकिंग टीम को संदेह होने पर मास्क हटाकर आधार कार्ड और एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान किया गया जो अलग निकला। इसके बाद उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया और अपना नाम ज्योति चौरे बताया।

VIDEO: घर के बाहर खेल रहे मासूम को कार ने रौंदा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

आरोपी ज्योति ने बताया कि कविता से परीक्षा में बैठने के बदले 15 हजार में डील हुई थी। फिलहाल गोविंदपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

25 फरवरी से पं. धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा: घर बैठे सुन और देख सकेंगे भक्त, NEWS 24 MP-CG में होगा लाइव प्रसारण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus