Rajasthan News: दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे (delhi vadodara expressway) पर एक बड़ा हादसा हो गया. शोकसभा में शामिल होने हरियाणा जा रहे लोगों की कार ट्रक से टकरा गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो महिलाएं घायल हो गई. एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद बारह दिनों में चार दुर्घटनाएं हो चुकी है , जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बनवारी, इन्द्रा व सुनीता निवासी वैशाली जयपुर शुक्रवार सुबह दस बजे जयपुर से हथीना हरियाणा कार से शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे. दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर कार एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से पिनान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर तीनों को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर कर दिया. जयपुर ले जाते सम घायल साठ वर्षीय बनवारी लाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया.


इस एक्सप्रेस वे में पहले भी हो चुके है हादसे

एक्सप्रेस-वे पर 10 फरवरी को हरियाणा से जयपुर भात की रश्म निभाने जा रहा एक ही परिवार के छह जने चेनल नंबर 141 पर कार पलट जाने से घायल हो गए थे, जिसमें चार जनों की मौत हो गई थी.
गत 22 फरवरी को चेनल नंबर 139/500 पर ट्रक से कार टकरा गई जिससे फतेहपुर शेखावाटी (सीकर) निवासी अभिनव लाम्बा व सफाकत अली घायल हुए.
23 फरवरी को चेनल नंबर 134/500 पर दिल्ली से जयपुर जा रही कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन जने घायल हो गए थे.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें