हेमंत शर्मा,इंदौर। शहर के बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल की मौत का जिम्मेदार कौन? प्रिंसिपल ने छात्र के खिलाफ सिमरोल पुलिस को पूर्व में 3 शिकायतें की थी। छात्र लगातार प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मौत के बाद अब पुलिस मामले को फास्ट ट्रेक में चलाने की बात कर रही है। क्या एसपी आरोपी को फांसी की सजा दिलवाएंगे?
सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में छात्र द्वारा प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद घायल अवस्था में प्रिंसिपल को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां 5 दिन बाद प्रिंसिपल विमुक्त शर्मा ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। पूरे मामले में पुलिस पर भी कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। प्राचार्य ने लगातार आशुतोष श्रीवास्तव से परेशान होकर थाने पर 3 आवेदन दिए थे जिसमें प्राचार्य ने कहा था कि आशुतोष लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया। पूरे मामले में ग्रामीण एसपी भगवत वीरदे का कहना है पूरे मामले को पुलिस फास्टट्रैक कोर्ट में चलाएगी और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का प्रयास करेगी।
Read More: प्राचार्य को जिंदा जलाने मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाहीः थाने में 4 बार आवेदन दे चुकी थी पीड़िता, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही
प्रिंसिपल विमुक्त शर्मा की बेटी देवंशी और ननद दीपाली शर्मा ने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए इसके साथ ही पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी चलाया जाए। जिससे परिवार को शांति मिल पाएगी। 5 दिन जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ते हुए शनिवार सुबह 4 बजे प्रिंसिपल जिंदगी की जंग हार गई। पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने जहां से पेट्रोल खरीदा था वहां के सीसीटीवी फुटेज और जहां से बाल्टी खरीदी थी सभी के 164 के बयान दर्ज करवाए हैं। ग्रामीण एसपी का कहना है पूरे मामले में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Read More: MP में छात्र ने प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया: 80% तक झुलसी, फिर खुद आत्महत्या करने पहुंचा आरोपी, पहले भी स्टाफ पर चाकू से कर चुका है हमला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक