Pathaan Worldwide Collection : 31वें दिन पठान को सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए पूरे चार हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है. लोगों में पठान का क्रेज कम होता नजर ही नहीं आ रहा है. इस बीच कई फिल्में आई लेकिन कोई भी पठान के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकी है.
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस तहलका मचा रही है. अभी भी किंग खान के फैंस लगातार सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों को छोड़कर पठान को देखना ही पसंद कर रहें हैं. शाहरुख और पठान के इस कॉम्बिनेशन को बॉक्स ऑफिस से अभी तक रिलीज हुई कोई भी फिल्म हिला नहीं पाई है.
30वें दिन पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस काफी धमाकेदार रहा है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस तरह से इंडिया में फिल्म ‘पठान’ का कुल कलेक्शन 520 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1008 करोड़ रुपये रहा. इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी हिंदी फिल्म के लिए नामुमकिन लग रहा है. चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 2.20 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़, रविवार को 4.15 करोड़, सोमवार को 1.20 करोड़, मंगलवार को 1.10 करोड़, बुधवार को 1.05 करोड़ और गुरुवार को 1 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म पठान ने हिंदी भाषा में 502.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
YRF film तले बनी फिल्म पठान लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचती जा रही है. फिल्म को मिली सक्सेस से Shah Rukh Khan ,Deepika Padukone, John Abraham के फैंस बेहद खुश है.
ये फिल्म नहीं टिकी
पठान के आगे Akshay Kumar और Emraan Hashmi की फिल्म सेल्फी भी सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है. ट्विटर पर सेल्फी मूवी (Selfiee Movie Review) के रिव्यू कुछ खास नजर नहीं आ रहें हैं. अब देखना ये है कि पठान (Pathan Movie) को बॉक्स ऑफिस से कौन से बॉलीवुक एक्टर और एक्ट्रेस की फिल्म हटा पाती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक