कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर (Gwalior) पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक महिला तस्कर को स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार किया है। महिला से 25 लाख की स्मैक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

NDPS एक्ट के 2 आरोपी दोषमुक्त: कोर्ट ने PHQ को जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए आदेश

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि नया पड़ाव रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक महिला स्मैक बेच रही है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। पुलिस को अपनी ओर आते देख महिला ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर महिला के बैग से 25 लाख की स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में महिला ने अपना नाम हिना जाटव बताया।

2 हथियार तस्कर अरेस्ट: 6 कट्टे, 1 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद, 32 हजार रुपए कैश भी मिले

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि हिना जाटव यूपी के इटावा से स्मैक लेकर शहर में खपाती है। अब पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह कब से स्मैक की सप्लाई कर रही है और उसके साथ और कौन-कौन शामिल है। पुलिस महिला तस्कर से स्मैक के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

10 साल तक आदिवासी युवती से रेप, 15 बार कराया अबॉर्शन: पूर्व सरपंच के बेटे ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, पीड़िता ने जुड़वा बच्चों को भी दिया था जन्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus