ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मोर आवास मोर आवाज के तहत शहर के महावीर चौक से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई मशाल रैली में शामिल हुए. साथ ही शहर के स्टेट स्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला में शिरकत की. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर जमकर निशाना साधा.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बयान देते हुए कहा कि, एक तरफ छत्तीसगढ़ करोड़ों रुपए के कर्ज में डूब गया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सरकार अधिवेशन करवा कर फिजूल खर्च कर रही है. उससे अच्छा तो गरीबों के आवास में पैसा खर्च करना था. पूर्व सीएम रमन सिंह ने यह भी कहा कि, प्रदेश का सब पैसा सरकार बर्बाद कर रही है और प्रदेश में पीएम आवास नहीं मिल पा रहा है.
वहीं डॉ रमन सिंह शहर के स्टेट स्कूल में आयोजित 7 दिवसीय स्वदेशी मेला में भी शामिल हुए. स्वदेशी मेला में लगे स्वदेशी स्टालों का निरीक्षण कर डॉ रमन सिंह ने कहा कि, देश के पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेशी अपनाने के दिशा में काम कर रहे हैं और स्वदेशी लोगों को अपनाना चाहिए. एक तरफ प्रदेश में कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा है और सरकार अधिवेशन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. सभा स्थल तक गुलाब की पंखुड़ी सड़क पर बिछाना शक्ति और पैसे का दुरुपयोग है. इतना पैसा कहां से आ रहा है, उसका हिसाब तो ईडी ही देगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक