Rajasthan News: प्रदेश में 48,000 पदों पर होने जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। बता दें कि आज लेवल 2 के दो पेपर ही आयोजित होने हैं। बता दें कि पहला पेपर सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक सामाजिक विज्ञान का है।
दूसरी पाली में दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक हिंदी का पेपर होगा। जानकारी है कि पहले दिन दर्जनों फर्जी अभ्यर्थियों की धरपकड़ के बाद गहलोत सरकार ने नकल रोकने प्रदेश के 11 जिलों में नेटबंदी किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, श्रीगंगानगर और टोंक में परीक्षा अवधि तक इंटरनेट प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया है। जिसके आधार पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी के साथ परीक्षा के दौरान नकल या धांधली करते पाए दाने पर नकल विरोधी कानून के तहत 10-12 साल की सजा के साथ संबंधित आरोपी की संपत्ति सीज कर ली जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका