कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले (Harda district) से ऐसी खबर सामने आई है जो समाज (Society) और समाज शास्त्रियों (social scientists) के लिए चिंतनीय और सोचनीय विषय है। आने वाली पीढ़ी (next generation) किस दिशा में जा रही है? मामला 8 साल के मासूम (Innocent child) के घर छोड़ने का है। शराबी पिता (alcoholic father) से परेशान और रोज रोज के झगड़े झंझट से तंग आकर मासूम ने यह कदम उठा लिया। मासूम के इस कदम से परेशान मां ने सिटी कोतवाली थाने (City Kotwali police station) में पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर टीम गठित कर बच्चे को 22 किमी दूर हंड़िया से दस्तयाब कर लिया।
हरदा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल राठौड़ ने जानकारी कि बस स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला ने थाने में पहुंचकर गुहार लगाई कि उसका 8 साल का बच्चा अचानक घर छोड़कर कहीं चला गया है। पिता शराब पीने का आदी है जिससे परेशान होकर बच्चे ने घर से जाने का फैसला कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे का पता लगाकर ढूंढ निकाला। बच्चे से पुलिस टीम ने बातचीत की जिसमें पता चला कि पिता हमेशा शराब के नशे में रहता है जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने फिलहाल पिता को नशा छोड़ने की सलाह दी, साथ ही बच्चे की मां को उसकी देखरेख करने की सलाह दी गई है। पुलिस ने बच्चे को माता पिता को सौंप दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक