रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है. इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी कई बातें संबोधन में सुनाई. इस दौरान उन्होंने अपने खुद के आशियाने के बारे में भी बताया. राहुल ने कहा कि 52 साल हो गए, मेरे पास आज तक अपना घर नहीं है. इलाहाबाद में जो है, वो भी मेरा घर नहीं. मैं 12 तुगलक रोड में रहता हूं, वो भी मेरा घर नहीं है.
वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि फुटबॉल खेलते वक्त कॉलेज में चोट लगी थी. मैं दौड़ रहा था, दोस्त ने अड़ंगी मार दी थी. वो दर्द भी गायब हो गया था, जैसे ही यात्रा शुरू की, दर्द वापस आ गया. आप मेरा परिवार हो तो आपसे कह सकता हूं कि सुबह उठकर सोचता था कैसे चला जाए. उसके बाद सोचता था कि 25 किलोमीटर नहीं 3 हजार 500 किलोमीटर चलना है, कैसे चलूंगा.
राहुल गांधी ने कहा कि फिर कंटेनर से उतरता था चल देता था. लोगों से मिलता था. पहले 10-15 दिन में अहंकार और घमंड गायब हो गया, क्यों गायब हुआ, क्योंकि भारत माता ने मैसेज दिया था कि तुम निकले हो कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए तो अपने दिल से अहंकार मिटा दो. नहीं तो मत चलो. मुझे ये बात सुननी पड़ी. मुझमें इतनी शक्ति नहीं थी कि ये बात ना सुनूं.
राहुल ने कहा कि यात्रा में मेरे साथ लोग थे. लाखों लोग थे. मैं सोचता था कि मैं क्या कर रहा हूं. मकसद क्या है. मैंने अपने दफ्तर के लोगों को बुलाया. उनसे कहा कि भीड़ है लोगों को धक्का लगेगा, चोट लगेगी. हमें एक काम करना है कि मेरे साइड में 20-25 फीट तक जो जगह है, वो हमारा घर है। ये घर हमारे साथ चलेगा। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ये घर साथ चलेगा.
- चार साल तक मां को बच्ची से रखा दूर, हाईकोर्ट ने कहा- ये क्रूरता के समान, सौंपी कस्टडी
- मैडम छह लोग… पत्नी पहुंची थाने तो पुलिस के उड़े होश, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
- ‘एक देश, एक चुनाव’ लोकतंत्र के खिलाफ, एकतंत्री सोच का बहुत बड़ा षड्यंत्र है- अखिलेश यादव
- Today’s Top News: CM साय ने सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को किया ढेर, राजधानी में 30 करोड़ की जमीन की 3 करोड़ में डील, सुरक्षा करने वाला ही निकला चोर, SI सहित 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- भाजपा मंडल अध्यक्ष चुनाव में कटा बवाल: कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है विवाद की वजह
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक