ऑयल चोरी रोकने गए एक आरपीएफ जवान की हाईवोल्टेज ओएचई की चपेट में आने से मौत हो गई. पूरा मामला बैतालपुर आरपीएफ पोस्ट का है, जवान का नाम सुधीर कुमार सिंह (35) बताया जा रहा है.
आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर तेल टैंकर के ऊपर चढ़कर टैंकर का ढक्कन खोल कर पाइप से तेल निकाल रहे थे. सूचना मिलने पर जब आरपीएफ जवान सुधीर कुमार सिंह तेल टैंकर के पास पहुंचे तो चोर तेल निकालने वाले पाइप को छोड़कर कर भाग गए. जवान सुधीर कुमार सिंह तेल की पाइप को नीचे से ही खींच कर निकालने का प्रयास कर रहा थे, लेकिन जब पाइप नहीं निकला तो वह तेल टैंकर पर चढ़कर उसे निकालने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज ओएचई बिजली के तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गया. घटना में मौके पर ही सिंह की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सुधीर कुमार सिंह बनारस के लोहता थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है.
एक स्टॉफ दौड़कर ड्राइवर के पास पहुंचा
आरपीएफ सूत्र बताते है कि मृतक जवान के साथ एक अन्य स्टॉफ भी मौजूद था. लेकिन वैगन से गिरते तेल की सूचना देने के लिए उसने गाड़ी की इंजन की तरफ दौड़ लगाई. जिससे ट्रेन को रोका जा सके.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- जूते-चप्पल की माला पहन कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, लगाई न्याय की गुहार, इस चीज से है परेशान
- HFCL Share Price Update: HFCL को इस सरकारी कंपनी से मिला 2500 करोड़ का ऑर्डर, क्या सोमवार को भी मचेगा तूफान…
- जीतू पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया दलाल! कहा- सट्टा और जुए के अड्डों पर कर रहे उगाही…
- RJD का मतलब तेजस्वी यादव, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में Tejaswi को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, लालू ने दिया ये संदेश
- ‘तुम मेरी रखैल…’ कांग्रेस सांसद पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने बताया शादी का किया था वादा, मुकदमा दर्ज