Rajasthan News: कोटा. रेलवे सुरक्षा बल की अपराध खुफिया शाखा कोटा ने भवानी मंडी मैं एक ई-मित्र सेंटर से रेलवे ई टिकटों का अवैध रूप से कारोबार करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 67 उपयोग में लिए गए टिकटों का रिकॉर्ड व 5 लाइव टिकट बरामद किए हैं.
उपयोग में लिए गए टिकटों की कीमत 54,984 रुपए और लाइव टिकटों की कीमत 7720 रुपए है. अवैध रूप से रेलवे आरक्षण ई-टिकटों बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कोटा मंडल “मिशनउपलब्ध” चलाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल की अपराध व खुफिया शाखा को सूचना मिली की भवानीमंडी में एक ई मित्र वाला रेलवे के ई-टिकटों का कारोबार कर रहा है.
इस पर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह, हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह, आरक्षक ओम प्रकाश दुवेश, आर विकास कुमार ने भवानीमंडी से सूरज कुमार पुत्र शशि प्रसाद निवासी थाना भवानी मंडी को पकड़ा.
पर्सनल आईडी से बनाता था टिकट
पकड़े गए युवक सूरज ने पूछताछ में बताया कि वह ग्राहकों से अधिक पैसा लेकर अपनी पर्सनल आईडी का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से ई-टिकट बनाता था. आरोपी IRCTC का अधिकृत एजेंट नहीं है. आरोपी को RPF पोस्ट भवानी मंडी को सुपुर्द किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका