हेमंत शर्मा, इंदौर/ अनिल मालवीय, इछावर। इन्दौर के विजय नगर थाना परिसर में रविवार सुबह आग लगने से करीब 20 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। साथ ही थाने के एक रूम में रखे रिकॉर्ड भी जल गए। इधर, सीहोर के इछावर में झूलते तार छू जाने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी फसल जल गई।
दरअसल पूरी घटना इन्दौर के विजय नगर थाने की है, जहां रविवार सुबह शार्ट सर्किट के कारण थाना परिसर में आग लग गई, जिससे अगल-अलग मामले में जब्त की हुई 20 से अधिक मोटर साइकिल के साथ स्टॉक रूम में रखे रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो गए। आग की सूचना जैसे ही थाने के स्टाफ को लगी तो पुलिस जवानों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग नहीं बुझ पाई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग पर काबू पाया। मगर जब तक 15 से 20 गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल दहला देने वाली घटना: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, देखें VIDEO
झूलते तार छू जाने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी फसल जली
इधर सीहोर के इछावर क्षेत्र के कुशलपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की मेहनत में आग लग गई।झूलते हुए तार छू जाने से गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई, जिससे फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपने घरों से पानी लाकर किसी कदर आग पर पाया काबू।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन टीम आधा घंटा बाद पहुंची, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में इसी तरह बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं, जिसकी शिकायत हमने कई बार बिजली कंपनी के आला अधिकारियों को कर चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है, जिसके चलते हर साल यहां जब किसान ट्रॉली में फसल भर कर लाता है तो नीचे झूल रहे तारों से शॉर्ट सर्किट होता है और ट्रॉली में आग लग जाती है, जिससे हमारी फसल नष्ट हो जाती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक