Crime News. गोरखपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सहजनवा थाना क्षेत्र के सहबाजगंज में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक महिला ने अपने पति और दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला ने खुद पुलिस को फोनकर बताया कि तीनों को मार डाला.
पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. चर्चा है कि महिला ने अवैध संबंध के चलते हत्या की है. सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नं पांच सहबाजगंज निवासी 40 वर्षीय अवधेश गुप्ता पुत्र मेल्हू गुप्ता ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरी शादी की है. पहली पत्नी से उसके दो पुत्र आर्यन व पीहू उर्फ आरो थे. करीब आठ माह पहले संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मझगांवा निवासी नीलम से उसकी दूसरी शादी हुई थी.
इसे भी पढ़ें – Crime News : युवक ने दूसरी पत्नी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, पहली बीवी, बेटे और भाई ने भी दिया साथ
आरोपित नीलम की भी दूसरी शादी थी. पहली शादी से उसे एक पुत्री है. शादी होने के बाद नीलम अपनी पुत्री के साथ अवधेश के घर आ गई और पति व सौतेले बेटों के साथ रहने लगी. शनिवार की रात महिला ने खुद डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोग घर पर उसके पति और बेटों के साथ मारपीट कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला के बताए कमरे को खोला तो अवधेश और उसके दोनों पुत्र आर्यन और आरो खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए तड़प रहे थे. पुलिस तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई, जहां अवधेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल बच्चों ने मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक