सभी के पसंदीदा Fruits की बात की जाए, तो अंगूर का नाम जरूर लिया जाता हैं. किसी के भी सामने अंगूर रखा हो, तो वो खुद को इन्हें खाने से नहीं रोक पाता हैं. बाजार में आमतौर पर हरे अंगूर देखने को मिलते हैं, लेकिन काला अंगूर भी आसानी से मिल जाते हैं, खासकर गर्मियों के मौसम में और अब तो बाजार में काले और हरे अंगूर से लदे ठेले जगह जगह दिखने लगाए हैं. काला अंगूर में पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन C, प्रोटीन, फाइबर, जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.

काले अंगूर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हार्ट अटैक, रक्त का थक्का जमने जैसी समस्याओं से बचाता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह काला अंगूर के सेवन से सेहत को फायदे मिलेंगे. Read More – अगर आप धूप से नहीं ले पा रहे हैं विटामिन D, तो ये आहार खाकर Body को दें पर्याप्त Vitamin D …

डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज रोगियों के लिए काले अंगूर का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. काले अंगूर में एंटी-डायबिटिक तत्व भी होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही, काला अंगूर में रेसवेरेट्रॉल नामक केमिकल होता है, जो एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुणों से भरपूर होता है. यह शरीर में इंसुलिन लेवल को बढ़ने से रोकता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो डॉक्टर की सलाह से काले अंगूर का सेवन कर सकते हैं.

इन्फेक्शन से बचाने में मददगार

काले अंगूर में रेसवेरेट्रॉल बैक्टीरिया और फंगस को मारने वाले पदार्थ पाए जाते जो इनसे बचने के लिए हमारी मदद करता है. इसमें पोलिया और हर्प्स जैसी बीमारियों से लड़ने में काफी सहायता मिलती है. काले अंगूरों में वायरस से लड़ने की क्षमता अधिक पाई जाती है. इसमें फेफड़ों में नमी बढ़ा कर अस्थमा भी ठीक करने की शक्ति होती है.

हड्डियों को मजबूत बनाएं

काले अंगूर का सेवन करने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. दरअसल, काला अंगूर में मौजूद रेसवेरेट्रॉल नामक केमिकल हड्डियों के लिए भी लाभकारी होता है. यह बोन डेंसिटी को बढ़ाने में सहायक होता है. वहीं, काले अंगूर में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए अच्छा माना जाता है. काले अंगूर का सेवन करने से हड्डियों में दर्द की समस्या दूर हो सकती है.

बालों के लिए फायदेमंद

अगर आपको भी बालों से जुड़ी कोई भी समस्या है तो काले अंगूर का सेवन करें. इसमें विटामिन E होता है जोकि बालों की सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है. इसमें मौजूद विटामिन E बालों से जुड़ी परेशानियां जैसे-रूसी, बालों का गिरना या सफेद होना ठीक करता है. इसके सेवन से स्कैल्प को मजबूती मिलती है और बाल घने, मुलायम और मजबूत होते हैं.

मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में फायदेमंद

काले अंगूर के जूस का सेवन व्यक्ति के दिमाग की सक्रियता को बढ़ा सकता है. इसमें पाए जाने वाला रेसवेरेट्रॉल मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है. साथ ही रेसवेरेट्रॉल का सेवन मूड को सुधार सकता है और बढ़ती उम्र में भूलने की समस्या को भी कम कर सकता है इस आधार पर काले अंगूर का सेवन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है. Read More – YouTube पर वीडियो देखकर महिला बना रही थी ये डिश… फिर हुआ कुछ ऐसा कि पूरे घर में लग गई आग …

आंखों के लिए फायदेमंद

आंखों के लिए भी काले अंगूर को काफी फायदेमंद माना जाता है. काला अंगूर में मौजूद तत्व आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार होते हैं. काले अंगूर में मौजूद रेसवेरेट्रॉल तत्व में एंटी-ऑक्सीडेटिव, एंटी-एपोप्टोटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. काले अंगूर का सेवन करने से उम्र संबंधी नेत्र विकार, ग्लूकोमा और मोतियाबिंद जैसी समस्याओं से बचाव हो सकता है.

दिल को स्वस्थ रखे

काले अंगूर का सेवन दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. काले अंगूर में पोटैशियम और साइटोकेमिकल्स जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. वहीं, इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं. काला अंगूर का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. नियमित रूप से काले अंगूर का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है.

वजन घटाने में सहायक

काले अंगूर का नियमित रूप से सेवन करने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है. वजन कम करने की इच्छा रखने वाले लोगों को काले अंगूर जरूर खाना चाहिए. काला अंगूर खून में कोलेस्ट्रॉल निर्माण को रोककर वजन बढ़ने जैसी अन्य समस्याओं से भी बचाता है.

इम्यूनिटी मजबूत बनती है

काले अंगूर का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है. दरअसल, काला अंगूर में विटामिन C और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. काले अंगूर का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों और संक्रमण से बचाव होता है.