गर्मियों के मौसम में कई तरह की बीमारियां भी लोगों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. इन दिनों Eye Flu के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस तरह की बीमारियों का मुख्य कारण संक्रमण है. संक्रमण के कारण होने वाली बीमारियों में एक आम बीमारी है कंजक्टिवाइटिस यानी Eye Flu. इस रोग में मरीज की आंखें लाल हो जाती हैं, आंखों से पानी बहने लगता है और आंखों में खुजली हो जाती है. यह नेत्र रोग ज्यादातर धूल भरे मौसम, बरसात और गर्म मौसम में फैलते हैं.

हालांकि यह ज्यादा खतरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन आंखों में होने के कारण मरीजों के लिए काफी कष्टदायक होती है. Flu एक संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता हैं. बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे होते हैं. इस दौरान बच्चों के टावल, रुमाल सहित अन्य चीजों को अलग रखना चाहिए. Read More – अगर आप धूप से नहीं ले पा रहे हैं विटामिन D, तो ये आहार खाकर Body को दें पर्याप्त Vitamin D …

क्या हैं Flu के लक्षण

बचाव एवं सावधानियां

  • बरसात के मौसम में अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करते रहें.
  • आंखों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं.
  • किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.
  • इस रोग के मरीज आंखों पर बार-बार हाथ न लगाएं. अगर संक्रमित आंख को छुएं, तो हाथ अच्छे से साफ करें.
  • गंदगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
  • संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं.
  • अपना तौलिया, रुमाल चश्मा आदि किसी के साथ शेयर न करें.
  • इस सीजन में स्विमिंग करने से बचें.