तेलंगाना. आज के समय में युवाओं की अचानक अटैक आने से मौत हो जा रही है. इन घटनाओं से हर कोई अचम्भित है. ऐसा ही एक ताजा मामला तेलंगाना से सामने आया है. जहां शादी समारोह में डांस करते वक्त एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शादी के जश्न में गमगीन माहौल हो गया.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के निर्मल जिले के पारडी गांव में एक शादी समारोह में नाचते वक्त 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मूल निवासी मुत्यम रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में जश्न के मूड में एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान वह डांस करते समय अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया. जिसके बाद मेहमानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से अचानक अटैक आने से युवकों की मौत हुई है. एक घटना सामने आई थी जहां जिम करते समय एक युवक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
- MP में खाकी का खौफ खत्म! बदमाशों ने की कोचिंग जा रहे छात्र की बेदम पिटाई, कैश नहीं था तो लूट ली ये चीज
- युवती से गैंगरेप का मामला: पीड़िता के घर पहुंची सपा की जांच टीम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने किया चक्का जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- घड़ियाल को देख ग्रामीणों में मची खलबली, जैसे-तैसे किया काबू, गांव भी ले आए, फिर कुछ ऐसा किया कि मुंह से निकलने लगा खून
- सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह