संतोष राजपूत, शाजापुर/पिपरिया/रायसेन/रतलाम। शाजापुर के सुंदरसी में पुराने थाना परिसर में लगे पांच चंदन के बेशकीमती पेड़ रात को तस्कर काट कर ले गए। पुलिस ने 7 दिन बीतने के बाद भी मामले को दबाए रखा है। थाना प्रभारी रत्न सिंह परमार ने कहना है कि जांच की जा रही है। दो छोटे छोटे पेड़ कटे हुए मिले है। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस थाना के हेड मुहर्रिर, हंड्रेड डायल के वाहन चालक और थाने के पुलिस प्रभारी घटनास्थल से 20 मीटर दूर ही रात को सोते हैं। इन्हे मशीन की आवाज तक नहीं आई और चोर थाने के अंदर घुस कर चंदन के पेड़ चोरी कर ले गए।

कार चोरी की कोशिश

पप्पू खान, पिपरिया। पिपरिया में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से चोरों ने कार चोरी वारदात को अंजाम दिया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। दरअसल, कार मालिक ने कार में चाबी लगी छोड़ कर एक दुकान में शापिंग रहा था, उसी दौरान दो लोगों ने मौका देखकर कार लेकर भागे। तत्काल पुलिस को सूचना देने पर पुलिस सक्रिय हुई। चोरों को शोभापुर में पकड़ लिया।

MP BREAKING: बोरवेल में गिरी नैंसी को साढ़े 4 घंटे बाद सकुशल निकाला गया, सीएम ने जताई खुशी, रेस्क्यू टीम को दी बधाई

एटीएम में चोरी, चोर गिरफ्तार

अनिल सक्सेना, रायसेन। मंडीदीप में एटीएम में चोरी करते हुए पुलिस ने एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिन पर्ते वर्धमान फैक्ट्री में काम करता था। वह बैतूल का रहने वाला है। यहां पटेल नगर में एक मकान में किराए से रहता था।

लड़कियों घर वालों से पूछकर मोहब्बत किया करो, तुम्हारे चक्कर में किसी के बेटे की जान चली जाती है.. इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाकर छात्र ने किया सुसाइड

किसान से मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सुशील खरे, रतलाम। रतलाम में किसान से मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पता पूछने के बहाने किसान को रोकाकर जेब से मोबाइल लेकर भाग गए थे।। किसान ने अपने साथ हुई अचानक इस तरह से मोबाइल लूट की घटना की रिपोर्ट तुरन्त पुलिस में दर्ज करवाई थी।

MP में प्रशासन की फिर दिखी बड़ी लापरवाही: छतरपुर में 3 साल की नैंसी 30 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus