रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर ED की छापेमारी, सोने की माला और अधिवेशन को लेकर मीडिया से चर्चा की. जहां सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महाधिवेशन रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए, भाजपा वालों को सद्बुद्धि दें, इसके लिए आज सिद्धिविनायक गणेश जी के दर्शन करने जा रहा हूं.

ईडी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले हमारे पदाधिकारी विधायकों के यहां छापा डाले, उसके बाद सरकारी विभागों में लेबर डिपार्टमेंट से क्या लेना देना है उनका. पर्यावरण विभाग का क्या लेना देना, वहां गए. उनके बाद जो वेंडर था, उनके घर से लेकर 4- 5 घंटा बिना आईडी कार्ड के, बिना नोटिस दिए गए. उनके घर बैठे रहे.

महाधिवेशन रोकने के लिए BJP कोई कसर नहीं छोड़ी- CM बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महाधिवेशन रोकने के लिए BJP कोई कसर नहीं छोड़ी. छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए, भाजपा वालों को सद्बुद्धि दें इसके लिए आज सिद्धिविनायक गणेश जी के दर्शन करने जा रहा हूं.

भाजपा को मदद करने को जाती है ED- CM बघेल

वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा किस प्रकार से उन्हें बता रही है, समझना चाहिए. यह उन राज्य में नहीं जाना चाहती, जहां भाजपा है. कांग्रेस को टक्कर नही दे पा रह हैं. अपने जगह ईडी से लड़ाई लड़ रही हैं. ED दूसरे जगह भाजपा को मदद करने को जाती है. उनको भी सद्बुद्धि दे सिद्धिविनायक से प्रार्थना करूंगा.

बांस की माला सोने से भी ज्यादा मूल्यवान- भूपेश बघेल

वहीं सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा झूठी हवा फैलाने के लिए सक्रिय रहती है. इस प्रदेश की संस्कृति है. बांस की माला सोने से भी ज्यादा मूल्यवान है. हमारे जनजाति विशेष प्रकार के गांव से माला बनाते हैं. भाजपा वालों को रमन सिंह से पूछ लेना चाहिए. उन्हीं के जिले में ये माला बनती है.

अधिवेशन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय- CM बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय महाधिवेशन शांतिपूर्ण और संपन्न हुआ. सारे हमारे राष्ट्रीय नेता आए थे. छत्तीसगढ़ का जो अपनापन और प्रेम है, उसको लेकर पूरे देशभर में गए हैं. मैं सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पूरे अधिवेशन को अच्छे ढंग से संचालित किया. उनको बहुत-बहुत बधाई. यह अधिवेशन पहली बार हुआ है. छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का विषय है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus