रवि साहू, नारायणपुर. लाल आंतक अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहा है. एक बार फिर नक्सलियों ने विकास में बाधा डालने की नापाक हरकत को अंजाम दिया है. माओवादियों ने नेशनल हाइवे 130D को ग्राम आंकाबेड़ा के पास खोदकर और पत्थर डालकर बाधित किया है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने जियो केबल में भी आगजनी की. साथ ही जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को भी समर्थन देते हुए हड़ताल जारी रखने की बात कही है.

बता दें कि, बीते 15 दिसंबर 2022 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर NH-130D मार्ग के उन्नयन कार्य के लिए 200.67 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी थी. अब उसी सड़क को नक्सलियों ने खोदकर आवागमन को प्रभावित किया है.