बाराबंकी. एएनटीएफ और जैदपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 5 किलो से अधिक अवैध मारफीन बरामद करके जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 5 करोड़ 60 लाख रुपए के साथ दो सगे भाइयों समेत तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ थाना प्रभारी सूरज सिंह, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा हेड कांस्टेबल मनीष कुमार दूबे, हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, जैदपुर थाने के उपनिरीक्षक उमेश यादव इसी थाने हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह की टीम ने जैदपुर थाने के टेरा गांव मे मुखबिर की खास सूचना पर दबिश इस दौरान एएनटीएफ टीम तारिक अनवर पुत्र मुश्ताक, मो. शादाब पुत्र मो. मुमताज व इसका सगा भाई मो. मूसेब पुत्र मो. मुमताज को रंगे हाथों पकड़ा. जबकि गिरफ्तार तारिक अनवर का भाई आमिर पुत्र मुश्ताक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश मे पुलिस टीम कर रही है.

इसे भी पढ़ें – Crime News : दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 करोड़ की मार्फीन बरामद

एएनटीएफ थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया की गिरफ्तार तस्कर बाहर से क्रूड यानी कच्चा माल लाकर उसमे पावर मिलाकर अवैध मिलाकर मारफ़ीन बनाकर पियक्कड़ो को पुड़िया बनाकर बिक्री करते है. एएनटीएफ थाना प्रभारी सूरज सिंह बताया कि हम लोगो काफी दिनो से मुखबिरो से सूचना मिल रही थी, लेकिन रविवार आखिर कार हम लोगो को सफलता मिल ही गई. गिरफ्तार तीनों तस्करों के विरुद्ध जैदपुर थाने एडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक