रायपुर- चैंपियन्स ट्राॅफी के फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच की खुमारी देशभर में देखी जा रही है. शहर थम चुका है, सड़कें सूनी है और लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई है. इस बीच ही छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी क्रिकेट फीवर देखने को मिला. 

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के थियेटर रूम में प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, महामंत्री संतोष पांडेय, आईटी सेल संयोजक दीपक म्हस्के समेत संगठन से जुड़े तमाम लोग क्रिकेट मैच देखते नजर आए.

बड़े प्रोजेक्ट स्क्रीन पर क्रिकेट का रोमांच देखते बन रहा था, उस पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले ने रोमांच को दोगुना कर दिया. 

 

 

 

मैच का लुत्फ उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने उम्मीद जताई है कि मैच विनर भारत ही होगा. उन्होंने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि मैच को लेकर लोगों में किस कदर उत्साह है, ये ओवल मैदान की गैलरी में बैठे दर्शकों की भीड़ बता रही है. साथ ही साथ देशभर में मैच को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. कौशिक ने कहा कि भारत के लोग इस उम्मीद के साथ मैच देख रहे हैं कि इस फाइनल मुकाबले में जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भी पाकिस्तान को भारत ने धूल चटाई थी. 124 रनों के बडे अंतर से पराजित किया था. फाइनल मुकाबले में भी भारत ही जीतेगा.

प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तो देशवासियों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं, ये उम्मीदें जीत की होती है, लिहाजा भारतीय टीम इस उम्मीद को जरूर पूरा करेगी. प्रदेश महामंत्री संतोष पांडेय ने कहा कि भारत जरूर जीतेगा.