अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (Madhya Pradesh Police Department) में पदस्थ आईपीएस दंपति (IPS Couple) द्वारा बिना बताए छुट्टी पर जाने के बाद डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन अब मामले में नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है। अफसर दंपति के खिलाफ जांच शुरू होने के पहले ही पीएचक्यू ने जांच बंद कर दी।

MP मिशन 2023ः बीजेपी में चुनावी कसावट जारी, संयुक्त मोर्चा की बैठक में जमीनी फीडबैक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा

जानकारी के अनुसार, आईपीएस निवेदिता नायडू और रजत सकलेचा शादी के बाद दोनों अफसर विभाग से परमिशन ना लेते हुए कुछ दिनों के लिए भी गायब हो गए थे। हांलाकि मामला सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ जांच बैठाई गई थी। लेकिन फिर दोनों अफसर बिना बताए छुट्टी पर चले गए। बार बार छुट्टी को लेकर होंने वाली अनुशासनहीनता पर डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस विभाग की एडमिन शाखा ने जांच शुरू होने से पहले ही जांच बंद कर दी।

MP में दूल्हे की मां, चाची और भाभी की मौत: शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर हुआ था ब्लास्ट, दिल्ली एम्स में तीनों ने तोड़ा दम, 2 की हालत अभी भी नाजुक

निवेदिता नायडू और उनके रिटायर्ड आईएएस पिता बीआर नायडू पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके है। अक्टूबर 2021 में बीआर नायडू और उनकी फैमिली पर एक रिटायर्ड आईएएस अफसर की बहू को जेसीबी से कुचलने का आरोप लगा था।। पूरा विवाद दोनों रिटायर्ड आईएएस अफसर की जमीन को लेकर था।

उज्जैन में गुजरात पासिंग कार में मिला शव: नरसिंह घाट के पास खड़ी थी गाड़ी, शराब की बोतल भी बरामद

सियासतः प्रधानमंत्री का अपमान कांग्रेस में नया नहीं, सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा- राहुल गांधी की “बुद्धि, विवेक और समझ” से पूरा देश परिचित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus