खंडवा/सतना। गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के सुहागी गांव में भीषण लग गई. इस आगजनी में 15 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए हैं. वहीं सतना जिले में बारदाना से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. तीन दिन पहले बारदाना लेकर ट्रक कटनी से सतना के अमौधा कटारे गोदाम आया था, लेकिन ट्रक अनलोड नहीं कराने के चलते खड़ा था.

आत्महत्या के लिए हिम्मत चाहिए, कायरों के बस का नहीं: मोबाइल पर स्टेटस लगाकर छात्रा ने किया सुसाइड, माता-पिता और भाई की भी हो चुकी है मौत

खंडवा में एक दर्जन से ज्यादा मकान जलकर खाक

इमरान खान, खंडावा। खालवा जिले के ग्राम पंचायत सुन्दरदेव के ग्राम सुहागी में आज आग का तांडव देखने को मिला. आग की चपेट में आने से करीब एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए. आग की लपटे इतनी तेज थी जिसे देखकर ग्रामीण भी दहशत में आ गए. तुरंत इसकी सूचना खालवा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब 15 से ज्यादा मकान इस आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण आग से घर में रखा सामान, कपड़े, शहीदन पूरे जल गए हैं.

MP में दूल्हे की मां, चाची और भाभी की मौत: शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर हुआ था ब्लास्ट, दिल्ली एम्स में तीनों ने तोड़ा दम, 2 की हालत अभी भी नाजुक

बारदाना से भरे ट्रक में लगी आग

सतना जिले के सिविल लाइन के अमौधा गोदाम में खड़े ट्रक में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक गोदाम से दूर ले गया और खड़ा कर दिया. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने जीसीबी मशीन की मदद से जलता ट्रक सड़क से पटरी पर पलटा दिया. जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. करीब छह दमकल ने ट्रक की आग पर काबू पाया. ट्रक और उसमें रखा बारदाना स्वाहा हो चुका है. करीब 10 लाख के नुकसान का आंकलन है.

जनप्रतिनिधि ने लगाया लापरवाही का आरोप

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले बारदाना लेकर ट्रक कटनी से सतना के अमौधा कटारे गोदाम आया था. ट्रक अनलोड न कराने से तीन से खड़ा था और आज शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. घटना होने से मौके पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमौधा में राशन, तेंदूपत्ता और कई बारदाना गोदाम हैं, लेकिन आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं है. अगर गोदाम में आग लग जाए तो पूरी अमौधा बस्ती खतरे में आ सकती है. पूंजीपति लाभ कमा रहे है. नगर निगम टैक्स ले रहा है और जिला प्रशासन इंसानी जिंदगियों के खतरे से बेपरवाह बना हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus