शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले (nursing scam) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कई बार निरस्त हो चुकी B.SC नर्सिंग (B.SC Nursing), पोस्ट बीएससी नर्सिंग (Post B.Sc Nursing) और एमएससी नर्सिंग (M.Sc Nursing) फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) के निर्देश पर फिर स्थगित कर दी गई है। 28 फरवरी 2023 से पोस्ट बीएससी नर्सिंग और 1 मार्च 2023 से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा आयोजित होने वाली थी।
दरअसल, हाईकोर्ट ने परीक्षा आयोजित करने पर सवाल उठाए थे। ग्वालियर हाईकोर्ट ने कहा जिन कॉलेजों की मान्यता एक महीने पहले निरस्त की गई, फिर उन्हें बहाल किया गया तो आखिर ऐसे कॉलेज कैसे परीक्षा आयोजित करवा रहे हैं। बता दें कि मान्यता में गड़बड़ी को लेकर कई कॉलेजों की मान्यता निरस्त की गई थी। बाद में कई कॉलेजों की मान्यता बहाल की गई थी।
MP में तस्करों पर शिकंजा: तेंदुए की खाल के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, इधर पिकअप से 140 पेटी बियर जब्त
तीन साल से नहीं हुई परीक्षा
मध्य प्रदेश में B.SC नर्सिंग,पोस्ट बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की तीन साल से परीक्षा नहीं हुई है। स्टूडेंट्स तीन साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे हैं। परीक्षा नहीं होने से छात्र भी परेशान हैं। उन्होंने कई बार इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक