गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला में हुए किसान सम्मेलन के दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में राजीव गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ अमार्यादित टिप्पणी की गई है. इसे लेकर कांग्रेसी भड़क उठे हैं. कांग्रेसी बदजुबानी से आहत होकर BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के खिलाफ थाने पहुंचे हैं. जहां FIR कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में मंच से BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने गांधी परिवार को जमकर कोसा है. इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का भी प्रयोग किया है. किसान सम्मेलन में पवन साहू गांधी परिवार पर अमार्यदित टिप्पणी करते रहे और मंच पर ठहाके लगते रहे. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत
ऐसे में अब कांग्रेसी भड़क उठे हैं. कांग्रेसियों ने BJP किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौरेला ब्लॉक कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता अमोल पाठक और उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौरेला थाने में ज्ञापन सौंपा है.
पवन साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता अमोल पाठक ने कहा कि बिलासपुर सांसद अरूण साव की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पागल जैसे शब्दों का उपयोग करके अपमानित किया है. अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है. साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के अमर्यादित बयान पर कार्रवाई की मांग की है.
क्या है वो बयान, जिससे मचा बवाल ?
बता दें कि वीडियो में पवन साहू राहुल गांधी को बंटी और प्रियंका गांधी को बबली कहते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी को पागल भी कह रहे हैं. पवन ने मंच से कहा कि राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर पागलों की तरह घूम रहे हैं. प्रियंका गांधी बबली बनकर फूलों पर चल रहीं, इनको भारतीय संस्कृति ही नहीं मालूम हैं. राहुल गांधी बंटी जो दाढ़ी बढ़ाकर पागल जैसे घूम रहा है. इनके दाई ददा को भी नहीं पता कि कैसे इनके ददा इनकी दाई को ले आए. इस पर मंच पर बैठे अरुण साव हंस रहे हैं. साथ ही मंच पर खूब ठहाके लग रहे हैं.
देखिए VIDEO-
देखिए वीडियो-
- Zomato Food Delivery Service : अब महज 15 मिनट में मिलेगा खाना, जानिए क्या है कंपनी का प्लान ?
- निकाय चुनाव पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, सीएम साय समेत सभी मंत्री और कोर ग्रुप के सदस्य शामिल
- Bhopal Central Jail में ड्रोन मिलने का मामला: 69 आतंकवादी है बंद, 2016 में हो चुकी है जेल ब्रेक की घटना, खुफिया समेत केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट
- अवैध ब्लास्टिंग और अंधाधुंध खनन का खुलेआम चल रहा है खेल, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों का हाल बेहाल…
- Bihar News: मकर संक्रांति महोत्सव-2025, 7 वर्षों बाद बक्सर में ऐतिहासिक आयोजन की वापसी, खेल, पतंगबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम बनेंगे आकर्षण का केंद्र
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक