रायपुर। राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में एक अपचारी बालक द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. बालक को माना स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
मामला सोमवार रात्रि का बताया जा रहा है. सप्ताह भर पहले चोरी के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह भेजे गए एक अपचारी बालक ने खिड़की के ग्रिल में अपने टावेल को बांधकर फांसी लगा दी. जैसे ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया वहां मौजूद अन्य बालकों ने उसे नीचे उतारा.
इस मामले की जानकारी लगते ही संप्रेक्षण गृह प्रबंधन सकते में आ गया और आनन-फानन में किशोर को माना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हर बार की तरह इस बार भी बाल संप्रेक्षण गृह प्रबंधन द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया. प्रबंधन द्वारा न तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई और न ही जिला दंडाधिकारी को ही.
इस मामले की जैसे ही मीडिया को भनक लगी मीडिया कर्मियों के द्वारा ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे जहां बालक का बयान लिया गया. बताया जा रहा है कि अपचारी बालक अपने घर-परिवार से दूर रहने की वजह से अवसाद में आ गया था जिसकी वजह से ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया.