Rajasthan News: भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार से पहले दक्षिणी राजस्थान के वासियों को खुशियों के रंग में रंगने का मौका दिया है और होली के पर्व पर खास सौगात देते हुए कुछ नये रूट्स पर ट्रेन का आवागमन शुरू करने का ऐलान किया है. इसके अनुसार अब भारतीय रेलवे असारवा-उदयपुर-जयपुर, असावरा-उदयपुर -चित्तौड़गढ़-कोटा तथा इंदौर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर असारवा के बीच ट्रेन सेवा की शुरुआत करेगी.
इसके संकेत चित्तौड़-उदयपुर के सांसदों के साथ ही रेलवे के अधिकारी भी दे रहे हैं. चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी ने मीडिया को बताया कि जयपुर से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए अहमदाबाद से जयपुर की ट्रेन को स्वीकृति प्रदान की गई है. यह ट्रेन असारवा से वाया उदयपुर होकर जयपुर तक चलेगी. इसका लाभ मेवाड़ के साथ ही वागड़ और अहमदाबाद और जयपुर के लोगों को मिलेगा. इस ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से किया जाना प्रस्तावित है.
इसके साथ ही मेवाड़-वागड़ को हाड़ोती से जोड़ने के लिए असारवा-उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा ट्रेन की भी स्वीकृति रेल मंत्रालय ने जारी की है. इस ट्रेन के चलने से उदयपुर तथा चित्तौड़गढ़ वासियों को अहमदाबाद तथा कोटा जाने का बेहतर साधन मिलेगा.
यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी. इस ट्रेन को 3 मार्च से चलाया जाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही वर्तमान में इंदौर से चलकर उदयपुर पहुंच रही इंदौर-उदयपुर सिटी वीरभूमि चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस को विस्तारित करते हुए अब असारवा तक बढ़ा दिया गया है. इस ट्रेन के असारवा तक जाने से चित्तौड़गढ़ वासियों को अमदाबाद जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया है. इस ट्रेन को 4 मार्च से प्रारंभ करना प्रस्तावित है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका