भोपाल। मध्यप्रदेश में अलग-अलग हुए घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। ग्वालियर जिले में 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। सीहोर में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो लोगों की मौत हो गई। आगर मालवा में पति ने अपनी पत्नी को दराते से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बड़वानी में एक नवविवाहिता की जलकर मौत हो गई। युवती का शव एक शासकीय विद्यालय के भवन में पाया गया है।
10वीं के छात्र ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर।
जिले में एयरफोर्स अधिकारी के नाबालिग बेटे ने खुदकुशी कर ली। ग्वालियर एयरफोर्स परिसर के अंदर रहने वाले 15 साल के एक नाबालिग छात्र ने सोमवार रात पानी की टंकी से नीचे कूदकर खुदकुशी कर ली। दसवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र सूर्यांश सेंगर एयर फोर्स परिसर में अपने बड़े भाई बहन के साथ रह रहा था। सूर्यांश के पिता पालम एयरपोर्ट पर तैनात है, जबकि उनकी मां की 2 साल पहले कोविड-19 में मृत्यु हो गई थी।
ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन परिसर के अंदर बने क्वार्टर में सूर्यांश अपने बड़े भाई बहन के साथ रह रहा था। इन दिनों सूर्यांश की दसवीं क्लास की परीक्षाएं भी चल रही थी। सोमवार को जब वह अपने कमरे में नहीं मिला, तो उसकी बहन ने उसे तलाशा आसपास भी नजर नहीं आया। बहन ने अपना मोबाइल देखा तो उसमें सूर्यांश का एक मैसेज था, जिसमें उसने अपनी मां के लिए मार्मिक बातें लिखी, साथ ही खुदकुशी का जिक्र किया।
इसके बाद बहन तलाश करते हुए पानी की टंकी के पास गई, तो वहां सूर्यांश मृत हालत में पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही एयर फोर्स स्टेशन की पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्रवाई करने के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस को खबर दी। महाराजपुरा पुलिस ने सूर्यांश का शव बरामद करके उसका पीएम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों से बयान लेकर इस बात का पता लगाएगी कि क्या सूर्यांश को परीक्षा का दबाव, तनाव था या फिर उसकी आत्महत्या के पीछे और कोई वजह है।
सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के बेटे समेत 2 की मौत, एक घायल
धर्मेंद्र यादव, सीहोर। जिले के जमुनिया रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत हो गई। इस घटना में पूर्व सरपंच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गीता राठौर के पुत्र विशाल राठौर और प्रदीप वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे भोपाल रेफर किया गया है।
पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
मनीष मारू, आगर मालवा। पारिवारिद विवाद के चलते बेरहम पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। महिला के दो बच्चे हैं। बताया गया कि महिला जिस समय खाना बना रही थी तब पति ने पीछे से पत्नी पर जानलेवा वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सुसनेर तहसील के निपानिया जोड़ की है। सुसनेर थाना प्रभारी विजय सागरीया ने बताया कि मृतिका रेशमा उम्र 35 साल दो बच्चों और अपने पति नितिन बावरी 42 साल निवासी अमरावती महाराष्ट्र के साथ निपानिया जोड़ स्थित वेयर हाउस के गोडाउन में रहकर मजदूरी करती थी। मंगलवार सुबह दोनों पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद होने पर पति नितिन पिता शंकर बावरी ने पहले तो जमकर पिटाई की और फिर घास काटने वाले लोहे के दराते से वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को राउंड अप किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इन्हीं के साथ काम करने वाली एक अन्य महिला मजदूर ने बताया कि नितिन रेशमा का दूसरा पति है और पहले पति को छोड़ कर इसके साथ रह रही थी और इससे 2 बच्चे भी हैं।
नव विवाहिता की जलकर मौत
समीर शेख, बड़वानी। जिले के खेतिया थाना क्षेत्र के ग्राम जाहूर में एक नवविवाहिता की जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। नवविवाहिता महिला का नाम दुर्गेश्वरी पति रामेश्वर ठाकुर बताया गया है और वह गड़ी फलिया जाहूर की निवासी थी। युवती का शव एक शासकीय विद्यालय के भवन में पाया गया। परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। घटना की जांच FSL टीम द्वारा की गई।
वहीं परिजनों के कथनों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना स्थल पर FSL टीम के DSO सुनील मकवाने अपने सहयोगी के साथ जांच की। मौके पर नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, खेतिया पुलिस भी पहुंची थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक