इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में तेंदुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खंडवा जिले (Khandwa) में मंगलवार की रात सड़क एक्सीडेंट में एक तेंदुए की मौत (Leopard Death) हो गई। बताया गया कि हाईवे क्रॉस करने के दौरान यह हादसा हो गया।

दरअसल, सनावद से ओंकारेश्वर (Sanawad to Omkareshwar) के रास्ते कोठी गांव के पास एक तेंदुए को लहूलुहान हालत में पड़ा था। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग (Forest department) को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

MP में 5 की मौत: ग्वालियर में 10वीं के छात्र ने दी जान, सीहोर सड़क हादसे में कांग्रेस नेता के बेटे समेत 2 की मौत, आगर मालवा में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, बड़वानी में नवविवाहिता की जलने से संदिग्ध मौत

वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल फॉरेस्ट टीम हादसे की जांच में जुट गई है। वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वाहन से तेंदुए की जान गई है, उसकी तलाश करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

MP में ‘खाकी’ पर हमला: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी हुए लहूलुहान, एक की हालत गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus