रायपुर. नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन बनकर अब तक तैयार नहीं हो पाया, लेकिन मौजूदा विधानसभा में मंत्रियों के लिए आलीशान कमरे जरूर बन गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब 12 करोड़ रुपये में सूबे के 12 मंत्रियों के लिए नए कमरे बनवाए गए हैं.

सभी कमरे बनकर तैयार हैं. बजट सत्र के पहले दिन यानी 1 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन नए कमरों का लोकार्पण करेंगे. कमरों में मौजूदा जरूरतों का खास ध्यान रखा गया है. इसमें राज्य की सांस्कृतिक और लोक कलाओं को भी साज सज्जा में दिखाया गया है.

इन सबके बीच एक बड़ा सवाल ये भी है कि जब आने वाले साल तक नया रायपुर में नया छत्तीसगढ़ विधानसभा बन जाएगा, ऐसे में मंत्रियों के नए कमरे के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने का क्या औचित्य है ?