अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी (BJP) की विकास यात्रा (Vikas Yatra) रोक दी गई। जिसे लेकर पूर्व मंत्री उमाशंकर प्रशासन से नाराज हो गए। साथ ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की है। यह सरकार को अपमान करने की साजिश है। पुलिस की मनमानी बढ़ गई है। उमाशंकर ने प्रभारी मंत्री से जांच करने का निवेदन किया है। वहीं पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला दिया।
दरअसल, मंगलवार को पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta) के नेतृत्व में विकास यात्रा निकाली गई। जब भाजपा नेता और कार्यकर्ता शिवाजी चौराहे से ठंडी सड़क की ओर जाने लगे तो पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर रोक दिया। जिससे पूर्व मंत्री नाराज हो गए और अपने समर्थकों के साथ रोड पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उमाशंकर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की है।
उमाशंकर ने प्रभारी मंत्री से निवेदन किया है कि इसकी जांच होनी चाहिए। ये सरकार को अपमान करने की साजिश है। पुलिस की मनमानी बढ़ गई है। बीजेपी और विकास यात्रा को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे पहले से पता था विधानसभा है, लेकिन मैंने खुद कलेक्टर और कमिश्नर से बात की थी कि क्या वो विकास यात्रा को अनुमति देंगे, तो कलेक्टर ने मुझे बोला की हम आपको अनुमति देंगे। जब हम आज यहां आए तो हमें रोक दिया गया।
उन्होंने कहा कि कोआर्डिनेशन का अभाव है। इन्होंने कलेक्टर के आदेश को भी नहीं माना। हम यात्रा यही समाप्त कर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद पूर्व मंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हो गए।
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र (MP Assembly Budget Session) 27 फरवरी से शुरू हो चुका है, जो 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा भवन और उसके आसपासा के क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है। इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने आदेश जारी किया था। सत्र के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी डण्डा, भाला, पत्थर, चाकू, अन्य धारदार हथियार, प्रदर्शन, धरना, घेराव आदि प्रतिबंधित रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक