जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ करौली एसीबी ने सपोटरा में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। बता दें पटवारी का नाम श्याम सिंह है जो अप एसीबी की गिरफ्त में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने भूमि नामांतरण के लिए 11 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग की थी। बता दें कि पटवारी श्याम सिंह पहले ही 4900 रुपए की रिश्वत ले चुका था। इसकी जानकारी मिलते एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

करौली एसीबी के उपअधीक्षक अमर सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित ने एसीबी में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में कहा कि पटवारी उनसे नामांतरण खोलने के लिए 11 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी पटवारी इस काम के लिए पहले ही 4,900 रुपए की रिश्वत ले चुका है।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। साथ ही पीड़ित को 6 हजार रुपए के रंग लगे हुए नोट दिए। पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें