प्रतीक चौहान. रायपुर.  नया रायपुर से केंद्री के बीच करीब 16 किलोमीटर लंबी नई रेलवे ट्रैक पर आज रेल मंत्रालय के सीआरएस एम चौधरी ने निरीक्षण किया. इस दौरान रेलवे के तमाम अधिकारी उनके साथ मौजूद थे.

 रेलवे के सूत्र बताते है कि कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा बिछाई गई नई रेल लाइन को आधिकारिक रूप से रायपुर रेल मंडल को सौंपने की एक आधिकारिक औपचारिक्ता की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस ट्रैक में सीआरएस एम चौधरी ने पहले ट्रॉली से निरीक्षण किया. इसके बाद नया रायपुर-केंद्री-मंदिर हसौद के बीच दो बार करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से निरीक्षण स्पेशल ट्रेन चलाई. इसके बाद अब रेलवे बोर्ड को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी. निरीक्षण के दौरान करीब आधा दर्जन मुख्य ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया.

वहीं रिपोर्ट के बाद अब इस रूट में जल्द नई ट्रेन की सौगात रेलवे प्रदेश वासियों को दे सकती है.