जयपुर। राजस्थान सरकार अब जेलों में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने जल्द ही हाई सिक्योरिटी जैमर लगवाने जा रही है। दरअसल अपराधी जेल में बंद रहते हुए भी अपराध का संचालन करते हैं।
जेलों से अपराध का संचालन रोकने के उद्देश्य से ही राज्य की करीब 21 जेलों में न्यायाधीशों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान भी चलाया था। इस दौरान 656 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इसे देखते हुए अब सरकार ने सभी जेलों में जैमर लगाने की योजना तैयार की है।
कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार जेलों में बंद कैदियों को मुख्य धारा में लाने लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत कैदियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकन जेलों में हाई सिक्योरिटी जैमर भी लगाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अच्छा आचरण करने वाले 835 कैदियों की समय पूर्व रिहाई भी की गई है। कैदियों को साक्षर बनाने आईआईटी डिप्लोमा जैसे कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। इसी के साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र