जयपुर। राजस्थान सरकार अब जेलों में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने जल्द ही हाई सिक्योरिटी जैमर लगवाने जा रही है। दरअसल अपराधी जेल में बंद रहते हुए भी अपराध का संचालन करते हैं।
जेलों से अपराध का संचालन रोकने के उद्देश्य से ही राज्य की करीब 21 जेलों में न्यायाधीशों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने तलाशी अभियान भी चलाया था। इस दौरान 656 मोबाइल फोन जब्त किए गए। इसे देखते हुए अब सरकार ने सभी जेलों में जैमर लगाने की योजना तैयार की है।
कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार जेलों में बंद कैदियों को मुख्य धारा में लाने लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत कैदियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकन जेलों में हाई सिक्योरिटी जैमर भी लगाएगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अच्छा आचरण करने वाले 835 कैदियों की समय पूर्व रिहाई भी की गई है। कैदियों को साक्षर बनाने आईआईटी डिप्लोमा जैसे कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। इसी के साथ उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका