प्रतीक चौहान. रायपुर.  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के एक आरपीएफ इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहडोल के आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार कथित रूप से गाली गलौच करते हुए नजर आ रहे है.

 इस वीडियो को महफूज खान नाम के व्यक्ति ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर करते हुए पीएमओ और रेल मंत्री से इसकी शिकायत की है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर मनीष कुमार थाने के सामने गाली गलौच करते हुए नजर आ रहे है. शिकायतकर्ता ने अपने इस ट्वीट में दावा किया है कि मनीष कुमार शराब के नशे में चूर है.

अब ये वीडियो कब का है ? इसे किस व्यक्ति ने बनाया है ये आरपीएफ के लिए जांच का विषय है. बता दें कि उक्त इंस्पेक्टर लगातार विवादों में रहे है. रायपुर में सैटलमेंट पोस्ट के दौरान कथित रूप से कबाड़ियों से साठ-गाठ के आरोप लगे थे, जिसके बाद एक जांच को करने के लिए सब इंस्पेक्टर ने मना कर दिया था.

हालांकि उस मामले में विभाग ने उनके खिलाफ जांच भी की थी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार से उनका पक्ष लेने फोन किया गया. उन्होंने वीडियो ट्वीट करने वाले के खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी भेजते हुए कहा कि

यही मेरा पक्ष है.

आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार द्वारा लल्लूराम डॉट कॉम को उपलब्ध कराई गई शिकायत की कॉपी

ये खबरें भी जरूर पढ़े-