रायपुर. महापौर ऐजाज ढेबर ने प्रदेश में चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ढेबर ने कोयला घोटाले मामले में सूर्यकांत तिवारी को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है.
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि भूपेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है. छल-कपट और बलपूर्वक घोटाला होने का षड्यंत्र किया जा रहा है. सूर्यकांत तिवारी को सूत्रधार बनाकर साजिश रची जा रही है. महापौर ने आरोप लगाया कि सूर्यकांत तिवारी का सम्बंध डॉ. रमन सिंह से रहा है.
मिलीभगत का आरोप
मेयर ने कहा कि सूर्यकांत तिवारी ने अडानी के साथ मिलकर कोयले का कारोबार किया था. जिसमें 100 करोड़ रुपया अडानी के हवाले किया गया. ढेबर ने आरोप लगाते हुए सवाल किया कि रमन सिंह, अमन सिंह और अडानी की मिलीभगत से घोटाला हुआ, इस मामले में अडानी को अब तक नोटिस क्यों नहीं भेजा गया ?
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक