रायपुर. राजधानी के बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग से कूदकर छात्रा ने खुदकुशी की थी, इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद समीर ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग से दोस्ती की थी. युवक पिछले एक हफ्ते से नाबालिग छात्रा से गाली गलौज कर रहा था. खुदकुशी से पहले भी आरोपी समीर ने छात्रा से गाली गलौज की थी.
यह मामला टिकरापारा इलाके का है. पुलिस ने आरोपी समीर के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मोबाइल जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और संगीन धाराएं जोड़ेगी. बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिनों से समीर और छात्रा अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे. बीते दो-चार दिनों से समीर और छात्रा के बीच विवाद चल रहा था. समीर और नाबालिग छात्रा पिछले कई महीनों से एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जुड़े थे.
इस मामले में अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी सिटी एवं क्राइम ने बताया, धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कुछ मैसेज और वीडियो बनाकर नाबालिग को आरोपी ने परेशान किया, जिससे नाबालिग ने आत्महत्या की.
ये था पूरा मामला
दरअसल, बीते सोमवार 27 फरवरी को संतोषी नगर स्थित गवर्नमेंट स्कूल की 9वीं की छात्रा ने आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी. छात्रा जब सुसाइड करने के लिए बिल्डिंग में चढ़ी थी, इस दौरान नीचे खड़े लोगों ने उसे रोकने के लिए काफी कोशिश की. उसे नीचे से आवाज देते और समझाते रहे, लेकिन छात्रा ने किसी की भी नहीं सुनी और बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी थी.
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव