शाओमी ने Xiaomi 13 सीरीज के नए फोन Xiaomi 13 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. Xiaomi 13 Pro को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है. Xiaomi 13 Pro के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. Xiaomi 13 Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी. ऑफलाइन उपलब्धता के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. इसके अलावा Xiaomi 13 की भारत में लॉन्चिंग को लेकर भी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.

Xiaomi 13 Pro Specfications

शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6.73 इंच WQHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास विक्टस दिया गया है. स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. Xiaomi 13 Pro की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेट्प. शाओमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है. इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी दिए गए हैं. फोन में प्राइमरी सेंसर Leica जबकि बाकी दोनों सेंसर सोनी के हैं.

यह बॉक्स से बाहर Android 13 पर आधारित MIUI 14 के साथ आता है. स्मार्टफोन में एक 4,820mAh बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा शाओमी के इस फोन में 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7 क्षमताएं, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3, डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्पीकर और बहुत कुछ शामिल हैं.

Xiaomi 13 Pro price in India

Xiaomi 13 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. Xiaomi इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है. ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद शाओमी 13 प्रो की प्रभावी कीमत घटकर 69,999 रुपये हो जाएगी.