रवि गोयल, सक्ती. नगर पालिका सक्ती के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इन दिनों एक खास शख्स पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे हैं. मेहरबानी भी ऐसी की अपनी नौकरी तक को दांव पर लगाने को तैयार हो जा रहे हैं.
दरअसल, वार्ड नं 5 में नगर पालिका द्वारा शासकीय राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है. खास शख्स के अवैध प्लाटिंग में बिजली पानी सड़क तक की व्यवस्था नगर पालिका सक्ती ने की है, जहां कबाड़ का कारोबार जोरो से चल रहा है. वहीं वार्ड नं 5 में एक और अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही है. जिसमे नगर पालिका के द्वारा सड़क निर्माण करा दिया गया है . सड़क निर्माण के संबंध में नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी गोल-मोल जवाब दे रहे हैं. हैरत की बात यह है की नगर पालिका के अधिकारी यह कह रहे की निजी भूमि में बन रही सड़क की उनको जानकारी ही नहीं है.
कबाड़ियों को भेजा गया नप का नोटिस भी बेअसर
सक्ती के बुधवारी बाजार में अतिक्रमण हटाने से पहले सक्ती के कबाड़ियों को नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी किया गया था. जिसमें अतिक्रमण हटाने के दौरान निकलने वाले कबाड़ को खरीदने की पाबंदी लगाई गई थी. मगर नगर पालिका के द्वारा भेजे गए नोटिस का बिल्कुल भी असर नहीं हुआ क्योंकि सक्ती के सभी कबाड़ी धड़ल्ले से चोरी का लोहा खरीद रहे हैं और रोजाना लाखों का खेला कर रहे हैं.
बिना इंजीनियर के हो रहा सड़क निर्माण कार्य
सक्ती नगर पालिका में इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है. जिसे देखने के लिए ना तो नगरपालिका के किसी अधिकारी के पास समय है और ना ही मौके पर कोई इंजीनियर मौजूद रहता है. इसी का नतीजा है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों को लाभ पहुंचाने सड़क बना दिया जा रहा है. मामले की शिकायत एसडीएम से की गई थी, जिसपर एसडीएम ने टीम भेज कर जांच कराया था. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
वहीं इस मामले में सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल का कहना है की अगर निजी भूमि में नगर पालिका के द्वारा सड़क बनवाई जा रही है तो वो गलत है. इसकी जांच कराई जाएगी.
वहीं इस मामले में सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे ने कहा कि सक्ती के वार्ड न 5 में निजी भूमि में नगर पालिका के द्वारा सड़क बनाएं जाने की शिकायत मिली थी जिसपर जांच कराई गई है जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक