स्पोर्ट्स डेस्क– एबी डिविलियर्स क्रिकेट की दुनिया का वो नाम है जिसे हर कोई जानता है, इस खिलाड़ी के फैंस की कमी नहीं है, जहां देखो वहीं इस खिलाड़ी के फैंस मिल जाएंगे। और इस खिलाड़ी की यही खूबी है। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया, कि आखिर इतना फिट खिलाड़ी अचानक से कैसे संन्यास की घोषणा कर सकता है, संन्यास से पहले ही एबी डिविलियर्स आईपीएल खेलकर गए, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की ओर से खेलते हुए शानदार फॉर्म में थे, फिटनेस भी उनकी दमदार थी, लेकिन उन्होंने अपने देश लौटते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद से ही ये सवाल हर किसी के दिमाग में खड़ा होने लगा कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई जो दुनिया के इतने बड़े और फिट खिलाड़ी ने अचानक से इतना बड़ा फैसला ले लिया, लेकिन आपको बता दें कि डिविलियर्स ने इतना बड़ा फैसला इतने गुपचुप तरीके से नहीं लिया, बल्कि इस कोच से बात की थी, और विस्तार से बात की थी, जिसके बाद ही संन्यास का ऐलान किया।

संन्यास से पहले इनसे की बात
एबी डिविलियर्स ने संन्यास की घोषणा से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कोच ओटिस गिब्सन से बात की थी, इस बात का खुलासा खुद कोच ओटिस गिब्सन ने किया है।
गिब्सन ने कहा डिविलियर्स और मेरे बीच बात हुई थी, संन्यास की घोषणा करने से पहले उसने मुझसे बात की थी, इस दौरान हमारी लंबी बातचीत चली, कि क्या वो सही फैसला कर रहा है। उसका मानना था कि ये फैसला सही है उसने अपने करीबी लोगों से बात की थी, उन्होंने कहा कि डिविलियर्स के इस फैसले से वो सक्ते में पड़ गए थे।
गिब्सन ने आगे कहा कि डिविलियर्स दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है, वो वर्ल्ड कप में बड़ा अंतर ला सकता था और वो इसे जानता है लेकिन उसने खेल छोड़ने को तरजीह दी।
कोच गिब्सन ने कहा कि अब हमें वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्लानिंग में चेंज करना होगा, हलांकि इसके लिए हमारे पास काफी समय है, हलांकि गिब्सन ने ये भी कहा कि ये देश और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए निराशाजनक है, कि अब एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

बात तो सही है एबी डिविलियर्स क्रिकेट के सुपरमैन के नाम से जाने जाते हैं, और इस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देना उनके फैंस और उनकी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, और वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में उनकी जगह को भर पाना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि डिविलियर्स तो सुपरमैन क्रिकेटर हैं।