रायपुर. सीएम बघेल ने एक बार फिर ईडी और आईटी को लेकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि, जब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर घटती है, तब प्रदेश में ED और IT की रेड पड़ती है.

सीएमआईई द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को बेरोजगारी दर के संबंध में जारी रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में 0.1 फीसदी के साथ छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है. वहीं इसी अवधि में 0.4 फीसदी के साथ असम दूसरे स्थान पर है. उत्तराखंड 0.5 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ तीसरे स्थान पर है.