दुर्गेश गुलशन यादव, रीवा। मध्यप्रदेश (MP ) के रीवा (Rewa) जिले में लगातार चोरी (Theft) की वारदात सामने आई है। ताजा मामला सोहागी थाना (Sohagi Police Station) क्षेत्र के चिल्ला बाजार (chilla market) का है. यहां चोरों ने सराफा दुकान (bullion shop) में चोरी का प्रयास किया. घटना वहां लगे सीसीटीवी (cctv) कैमरे में कैद हो गई. बदमाश पहले भी एक सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. घटना के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल (questions on methodology) उठ रहे है?
दरअसल जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के चिल्ला बाजार में स्थित एक सराफा दुकान में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि चोरो के हाथ कुछ नहीं लगा। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपियों ने दुकान के बाहर जमकर तोड़फोड़ की। इस बीच बदमाशों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को लाठी से मार कर तोड़ दिया. दुकानदार ने थाने पहुंचकर चोरों के खिलाफ चोरी और कई मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना के बाद चिल्ला बाजार के व्यापारियों में आक्रोश है. बार-बार हो रही चोरी और डकैती की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक