प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के छात्रावास के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बोक्करखार छात्रावास में पढ़ रहे छात्र के कान में साबुन का झाग लगने से संकुल समन्वयक ने मारपीट की है. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला ब्लॉक के चिल्फी थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बोक्करखार के छात्रावास में पढ़ रहे एक छात्र के साथ संकुल समन्वयक ने मारपीट की है. इस मामले की परिजनों ने थाने में शिकायत की है. छात्र ने बताया कि आज वह सुबह नहाने गया था, छात्र नहाकर छात्रवास आ रहा था, तभी संकुल समन्वयक गेंदसिंह टेकाम ने छात्र के कान में झाग है बोलकर उनसे मारपीट करने लगा.

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी : एएसपी

जब छात्र ने पूछा कि सर मुझे क्यों मार रहे हो तो संकुल समन्वयक ने कुछ नहीं बोलते हुए छात्र को लगातार पीठ में मारने लग गए. छात्र के पीठ में निशान पड़ गए हैं. छात्र ने पूरी बात परिजनों को बताया फिर परिजनों ने छात्र को लेकर चिल्फी थाने में संकुल समन्वयक गेंदसिंह टेकाम के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में एएसपी मनीषा रावटे ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.