स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड करते ही कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीन खान जैसे पूर्व दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए. वह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 5वें तेज गेंदबाज बने. उमेश भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 13वें स्थान पर हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के नाम अब घरेलू सरजमीं पर 31 टेस्ट मैचों में 101 विकेट हैं.

बता दें कि, भारत में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने भारतीय जमीन पर 63 टेस्ट में 350 विकेट लिए थे. अश्विन 329 विकेट के साथ दूसरे और हरभजन 265 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. विदर्भ एक्सप्रेस उमेश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 3 विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया नागपुर के इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज का पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी है, जिसके खिलाफ उन्होंने 2011 से लेकर अब तक 15 मैचों में 51 विकेट लिए हैं. विदेशी सरजमीं पर भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही सर्वाधिक विकेट लिए हैं. गुरुवार को उमेश ने कैमरून ग्रीन, स्टार्क और टॉड मर्फी को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 197 रनों पर सिमटने में टीम इंडिया की मदद की.

अब उनके नाम 55 टेस्ट की 107 पारियों में 168 विकेट हो चुका है. उमेश की इस सफलता पर उनके कोच, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर के क्रिकेट क्लबों और खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की है.

भारत में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  1. कपिल देव : 219 विकेट
  2. जवागल श्रीनाथ : 108 विकेट
  3. जहीर खान : 104 विकेट
  4. ईशांत शर्मा : 104 विकेट
  5. उमेश यादव : 101 विकेट

भारत की सरजमीं पर 100 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले : 63 मैच, 350 विकेट
  2. आर. अश्विन : 54 मैच, 329 विकेट
  3. हरभजन सिंह : 55 मैच, 265 विकेट
  4. कपिल देव : 65 मैच, 219 विकेट
  5. रवींद्र जडेजा : 39 मैच, 193 विकेट
  6. भागवत चंद्रशेखर : 32 मैच, 142 विकेट
  7. बिशन सिंह बेदी : 30 मैच, 137 विकेट
  8. जवागल श्रीनाथ : 32 मैच, 108 विकेट
  9. जहीर खान : 38 मैच, 104 विकेट
  10. ईशांत शर्मा : 42 मैच, 104 विकेट
  11. वीनू माकड़ : 23 मैच, 103 विकेट
  12. प्रज्ञान ओझा : 20 मैच, 101 विकेट
  13. उमेश यादव: 31 मैच, 101 विकेट