प्रतीक चौहान, रायपुर/ असम: पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे लुमडिंग में डीजी ने आरपीएफ के आईजी पर बड़ी कार्रवाई की है. डीजी ने आरपीएफ के आईजी की लापरवाही और बदले की भावना से कार्रवाई के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. DG ने आरपीएफ के IG प्रणव कुमार को सस्पेंड कर दिया है, जिससे RPF में तहलका मच गया है. इस कार्रवाई में लुमडिंग DSC भी सवालों के कटघरे में है. कभी भी इन पर भी कार्रवाई हो सकती है. ये पूरा मामला असम के लुमडिंग DSC का है. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर प्रबीर रॉय ने निलंबन आदेश जारी किया है.
दरअसल, RPF इंस्पेक्टर संजय कुमार की लुमडिंग DSC में ज्वाइनिंग थी, लेकिन वह रेलवे की तय तारीख पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर पाए. इंस्पेक्टर ने जब 7 दिन बाद ड्यूटी ज्वाइन की, तो DSC ने सवाल जवाब किया तो उन्होंने इंस्पेक्टर के उन 7 दिन लेट ज्वाइनिंग को लेकर जांच कमेटी बना दी.
लुमडिंग DSC के मुताबिक वह ASC को जांच की जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें ASC ने जांच के बाद कहा कि इंस्पेक्टर ने संजय कुमार ने नियमों का उलंघन किया है. DSC ने जांच रिपोर्ट को IG प्रणव कुमार को भेज दिया, जबकि इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है, इसके बावजूद IG प्रणव कुमार को रिपोर्ट भेजी गई.
इंस्पेक्ट संजय कुमार पर आरोप है कि एनएफआर जाने के बजाय बिना किसी अधिकार या अनुमति के पटना चले गए. बाद में अपनी अनुपस्थित अवधि के प्रबंधन के लिए वह एक निजी चिकित्सक के पास गए और निजी चिकित्सक की सलाह के अनुसार 7 (सात) दिन का विश्राम किया. हालांकि रेलवे अस्पताल और रेफरल अस्पताल उनके रहने के करीब हैं, लेकिन रेलवे अस्पताल या आसपास के रेफरल अस्पतालों में उनका कोई इलाज नहीं हुआ था.
IG ने रिपोर्ट की बिना पड़ताल किए ही इंस्पेक्टर को 7 दिन लेट से ज्वाइन करने और मेडिकल सर्टिफिकेट में गड़बड़ी के आधार पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया. ऐसे में इंस्पेक्टर सकते में आ गया. उसने DG से गुहार लाई. DG ने मामले की तफ्तीश की. घोर लापरवाही करने के आरोप में IG को सस्पेंड कर दिया है. साथ दोबारा जांच करने के आदेश दिए हैं.
- Bihar News: दरभंगा में फर्जी एडीएम सहित 4 गिरफ्तार, 3 फरार
- 3 जिंदगी निगल गई मौत: सड़क हादसे में सेना के जवान और 2 बेटों की गई जान, जानिए कैसे काल के गाल में समाया परिवार
- अहमदाबाद में NCB की बड़ी कार्रवाई: देशव्यापी अभियान के तहत पकड़े 870 करोड़ के ड्रग्स, 4 हजार से भी ज्यादा किलोग्राम मादक पदार्थ किया नष्ट
- Mauni Amavasya पर महाकुंभ जा रहे हैं? ये खबर है आपके काम की, भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर की ये विशेष व्यवस्था
- MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: मोहन सरकार ने 42 IAS अफसरों के किए ट्रांसफर, किसे, कहां भेजा, देखें लिस्ट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक