शंकर राय,भैंसदेही (बैतूल)। मध्यप्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) जिले के भैंसदेही विकासखंड (Bhainsdehi block) से वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक शिकारी (Hunter) को गिरफ्तार किया है. ये शिकारी ना केवल राष्ट्रीय पक्षी मोर (national bird peacock) और नेवले को शिकार करके मांस का सेवन करता था. शिकार करने के लिए आरोपी ने चार कुत्तों को ट्रेनिंग (Training) दे रखी है, जो शिकार में उसकी मदद करते है. वन विभाग (Forest department) की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

MP: धार में तेज रफ्तार वाहन ने पिकअप को मारी टक्कर, 3 महिला और 6 बच्चे घायल, नर्मदापुरम में डंपर के टायर फटने से इनोवा के उड़े परखच्चे, 1 की मौत

एसडीओ आशीष बनसोड ने बताया कि सूचना के आधार पर उत्तर वन मंडल की टीम कार्रवाई की गई. भैंसदेही थाना क्षेत्र के पिपरीढाना गांव में एक शिकारी के मकान पर घेराबंद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया. मकान की तलाशी के दौरान शिकारी के पास से राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवशेष बरामद हुए. वहीं आरोपी ने नेवलों के शिकार करने की बात भी कबूल की. मोर के अवशेषो के अलावा शिकारी के पास से कई तरह के जाल और हथियार भी जब्त किए गए है.जिनसे वन्य जीवों का शिकार करके उनका मांस निकाला जाता था.

खेलते समय छत से गिरा मासूम, पेट में घुसा त्रिशूल, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चुड्डा अखंडे केवल मांस के लालच में वन्य जीवों का शिकार करता था. शिकार के लिए उसने अपने घर पर चार पालतू कुत्तों को ट्रेनिंग दे रखी थी. जिससे शिकार करने में मदद मिलती थी. साथ ही जो भी हाथ आता आरोपी उसका मांस पक्का कर खा जाता था.

राहुल गांधी ने 170 दिन बाद बदला लुक: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कसा तंज, बोले- आज चुनावी नजीते से कांग्रेस का लुक स्पष्ट होता है

सतपुड़ा रेंज में बसे बैतूल जिले में जंगली सूअर, मोर, हिरन, सांभर बड़ी तादाद में पाए जाते है, जिनका शिकार भी बड़े पैमाने पर होता है. कई बार स्थानीय वनवासियों को ये नहीं मालूम होता है कि केवल स्वाद की खातिर वो दुर्लभ वन्य जीवों की जान ले रहे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus