Sports News. भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स शनिवार से शुरू हो रहे पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को लेकर बेहद उत्साहित दिख रही हैं. उनका मानना है कि महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल (Women’s T20 World Cup semi-finals) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली निराशाजनक हार अब भी खिलाड़ियों को परेशान करती है और डब्ल्यूपीएल इस दर्द को कम करने में मदद करेगी. डब्ल्यूपीएल का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा.
रोड्रिग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम सेमीफाइनल की हार के बाद दो दिन के लिए दक्षिण अफ्रीका में थे. हर कोई निराश था. लेकिन मुंबई आकर और परिवार के साथ दो दिन बिताने से हार का दर्द कम करने में मदद मिली. दिल्ली अपने अभियान की शुरुआत पांच मार्च को दोपहर में खेले जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगा. दाएं हाथ की बल्लेबाज रोड्रिग्स अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है.
रोड्रिग्स ने कहा कि मैं डब्ल्यूपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. लेकिन, टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की हार हमें लगातार परेशान कर रही है. लेकिन डब्ल्यूपीएल एक वरदान की तरह है क्योंकि हम सीधे इस टूर्नामेंट में आए हैं जिससे हमें नकारात्मक विचारों और जो चीजें हमें परेशान कर रही हैं, उन्हें दूर करने में मदद मिलेगी. हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे और इसी तरह से हम अपना ध्यान उस हार से हटा सकते हैं. रोड्रिग्स भारत के लिए अब तक 80 मैच की 70 पारियों में 114.2 की स्ट्राइक रेट से 1704 रन बना चुकी हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक