पप्पू खान, पिपरिया (नर्मदापुरम)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी (hill station pachmarhi) में आज पहली बार नवनिर्मित एयर स्ट्रिप हवाई पट्टी से 4 पर्यटकों को लेकर हेलीकॉप्टर ने पहली उड़ान भरी।दिल्ली के प्रीमियर कंपनी के हेलीकॉप्टर ने सुबह पचमढ़ी से भोपाल (Bhopal) के लिए पहली उड़ान भरी है। उड़ान भरने वाले 4 विदेशी पर्यटकों में एक महिला यात्री भी शामिल रही।
आपको बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उड़ान 5.0 के तहत पचमढ़ी में नवनिर्मित हवाई पट्टी का निर्माण हुआ है। 2 किलोमीटर के दायरे में 38 करोड़ रुपए की लागत से एयर स्ट्रिप तैयार हुआ है। यहां निर्माण कार्य अभी जारी है।
कई शहरों से होगा सीधा जुड़ाव
पचमढ़ी में हवाई पट्टी बनने से टूरिस्टों की सुविधा बढ़ जाएगी। यहां हवाई पट्टी बन जाने के बाद खजुराहो, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर भेड़ाघाट, कान्हा नेशनल पार्क, इंदौर, दिल्ली, नागपुर, जयपुर, रायपुर आदि शहरों से पचमढ़ी का सीधा जुड़ाव होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक